वेबसाइट क्या होती है ? What is Website?
Web Page (वेब पेज)
किसी भी वेबसाइट में सूचनाओं को कई भागों में बांटकर दिखाया जाता है। प्रत्येक भाग को वेब पेज web page कहा जाता है। एक वेबसाइट में एक या अधिक वेब पेज हो सकते हैं। कोई web page किसी web Design करने वाली भाषा जैसे HTML या JAVA में तैयार किया गया दस्तावेज होता है। वेबसाइट के पहले या प्रमुख वेब पेज को उसका Home page कहा जाता है। जब कभी भी किसी भी website को खोला जाता है। तो उसका Home page खुलता है ।
Web Portal (वेब पोर्टल)
Web Address (वेब पता)
डोमेन नाम जुड़ाव उपयोग करने वाले व्यक्ति
Com व्यापारिक लाभ कमाने वाली कम्पनियाँ
Edu शैक्षिक शिक्षा संस्थान
Gov सरकारी सरकारी संस्थाएँ तथा विभाग
Mil सैन्य रक्षा संस्थाएं तथा विभाग
Net नेटवर्क इन्टरनेट सेवा प्रदाता
Org संगठन लाभ न कमाने वाली संगठन
Co कम्पनी सूची बद्ध कम्पनियाँ
इनके अतिरिक्त देश के नाम बताने वाला दो word का पूरा नाम भी URL में जोड़ा जा सकता है। कुछ देशों के नाम नीचे दिये गये हैं -
au Australia
ca Canada
in India
fr France
jp Japan
uk United kingdom
वेब सर्वर ( web server ) या वेब ब्राउजर (web browser )
इंटरनट client और seruer ढांचे पर आधारित Network है । इस संरचना में कोई सर्वर बहुत शक्तिशाली कम्प्यूटर होता है। जिसमें बहुत प्रकार की सूचनाए भरी रहती है। और जो अनेक प्रकार की सेवाएँ जैसे फाइलों को छापना , डाटा को साझा करना , अन्य कम्प्यूटरों को सूचना भेजना आदि दे सकते हैं। ग्राहक सामान्य रुप से छोटे कम्प्यूटर या वर्क स्टेशन होते हैं जैसा कि उन्हें किसी नेटवर्क में पुकारा जाता है होते हैं । client server से कई प्रकार के सेवाओं के लिए अनुरोध करते है । नेटवर्क संरचना अलग अलग client computers को आपस में और server से जोड़ती है ।
web browser एक ऐसा प्रोग्राम होता है। जो इंटरनेट या www ( world wide web ) पर सूचनाए खंगालता है और web page को प्रदर्शित करता है ।
और कोई web server ऐसा www सर्वर होता है जो वेब ब्राउजरों द्वारा किये गये अनुरोधों का उतर देता है। वेब सर्वर इच्छित वेब पेज ब्राउजर को उपलब्ध कराते है । जिसे वेब ब्राउजर क्लांइट पीसी या Work station के Moniter पर दिखाते हैं।
वेब ब्राउजर की तरह आजकल उपयोग किये जाने वाले कई प्रचलित सोफ्टवेयर software हैं। जिनको web programm कहा जाता है। ऐसे ही दो सबसे लोकप्रिय प्रोग्राम हैं Mirosoft Internet explore और Net skep Navigator हैं ।
0 Comments