Header Ads Widget

Responsive Advertisement

क्या आप जानते हैं Bird Flu क्या है?(what is bird flu) Avian Influenza?

Bird Flu क्या है?

यह एक ऐसी बीमारी यह है जो पक्षियों में बहुत तेजी से फैलती है। यह बीमारी एवियन एन्फ्लुएंजा वायरस की वजह से फैलता है।यह बीमारी इन्सानो में भी आ जाता है और उसे भी अपना शिकार बना लेता है। Bird Flu Infection चिकन , मोर ,बतख और अन्य प्रकार की पक्षियों में इतनी तेजी से फैलता है।और उनकी मौत हो जाती है।अगर यह बीमारी वायरस इन्सानो में आ जाये तो उनकी मौत भी हो जाती है या हो सकती है। bird flu की जानकारी सबको होनी चाहिए क्योंकि कुछ लोग जो इस बीमारी से ग्रसित होते हैं वो अपना इलाज करा रहे होते हैं। इस बीमारी के दो प्रकार के वायरस मनुष्य में मिल चुके हैं जो H5N1 or H7N9 के नाम से जाने जाते हैं। bird flu के लक्षण 1 दर्जन से भी ज्यादा प्रकार के पक्षियों में पायी जा चुकी है जिनकी पुष्टि हो चुकी है।






Bird Flu की खोज या शुरुआत

यह सबसे पहले Hong Kong में 1997 में पाया गया था। यह सन्क्रमित मुर्गी पालन से जुड़ा था। जिसका प्रकोप बहुत तेजी से फैला और यह दुनिया के 50 देशों में फैल गया। अब यह अफ्रीका यूरोप और middle east समेत 50 से ज्यादा देशों में फैल गया।हालांकि bird flu के अनेक प्रकार हैं पर ‌‌‍‌‌ इसका एक प्रकार H5N1 ऐसा है जिस ने पहली बार मनुष्य को संक्रमित किया था । इस वायरस एवियन एन्फ्लुएंजा को टाइप A प्रकार या श्रेणी का वायरस भी कहा जाता है । इसका एक प्रकार H7N9 भी है जिसने कुछ समय पहले ही एक मनुष्य को संक्रमित किया था । इसके ज्यादातर प्रकार मनुष्य को हानि नहीं पहुँचाते हैं ।


बर्ड फ्लू होने के लक्षण 

यह  वायरस शरीर में जाने के बाद संक्रमण फैलाने के लिए 2  या 7 दिन का समय लेता है और कभी कभी यह 2 हफ्तों का भी समय ले लेते हैं ।  बर्ड फ्लू से संक्रमित होने पर इसके निम्नलिखित लक्षण पाए जाते हैं -
1 - सूखी खांसी
2- तेज बुखार
3 - नाक बहना
4 - जोड़ो में दर्द
5 - मांशपेशियों में दर्द
6 - हड्डियों में दर्द
7- थकान लगाना
8 - सिरदर्द होना
9 - पेट संबंधी परेशानियाँ 
10 - ठंड लगना
11 - भूख न लगना
12 - सोने में दिक्कत

बर्ड फ्लू के फैलने के कारण

यह संक्रमण जंगली पक्षियों या किसी अन्य वजह के द्वारा घरेलु  क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म तक पहुँच या फैल जाता है । और यह बहुत तेजी से फैलता है। यह प्राकृतिक रूप से जंगली पक्षियों में पाया जाता है । यह पक्षियों के मल , नाक , आँख और मुँह से निकलने वाले द्रव से फैलता है। अगर पोल्ट्री फार्म के अण्डों को अच्छी तरह से पकाकर खाने से यह मनुष्यों में नहीं फैलाना है ।



बर्ड फ्लू के बचाव और रोकथाम


अगर आप किसी ऐसे जगह से यात्रा करके आ रहें या जा रहे हैं जहाँ बर्ड फ्लू का खतरा है या संक्रमण फैल रखा है । तो आप निम्नलिखत सुझावों से इससे बच सकते हैं।

1- यदि हो सके तो किसी खुली जगह जहाँ पालतू पक्षियाँ या घरेलु पक्षियाँ बहुत ज्यादा है पर जाने से बचे ।
2 - ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें ।
3 - समय समय पर साबुन से हाथ धोते रहे और एल्कोहल बेसड हैंड सैनिटाइजर का use करते रहें ।
4 - मास्क का उपयोग अच्छे ढंग से करें या पहने ।
5 - डॉक्टर से सलाह लेते रहे ।
6 - चिकन व अंडे ना खायें या कम खाये और अच्छी तरह से पकाकर खायें ।
7 - Hand Globs का प्रयोग करें।

बर्ड फ्लू का इलाज

डॉक्टर की सलाह लें ।

Post a Comment

0 Comments